दीनानगर – आनंद / पुनीत —
गरीब वर्ग की आवाज भारत रतन डॉ.बी.आर.अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के जिला इंदौर के गांव महू में पिता राम जी के घर माता भीमां बाई की कोख से हुआ। सीनियर अकाली नेता रवि मोहन ने कहा कि बाबा साहेब दुनिया के महान विद्वान, बुद्धिजीवी तथा क्रांतिकारी योद्धा थे। बाबासाहेब ने गरीब वर्ग, औरतों के लिए उचित शिक्षा, देश की एकता को भंग करने वाले दुश्मनों को आड़े हाथों लिया था। ऐसे कार्य करके बाबा साहब ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। रवि मोहन ने कहा कि बाबा साहब जी ने कई डिग्रियां प्राप्त करके सविधान लिखा और समाज में चल रही छुआछूत जैसी कुरीतियों के खिलाफ सख्त कानून बनाकर गुलामी की जंजीरों को तोड़ा और भारत के पहले कानून मंत्री बने। ऐसे महान व्यक्तित्व को कोटि-कोटि नमन।