जिला पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में अवैध शराब और हेरोइन के साथ 4 लोगों को काबू किया है। पहले मामने में सीआई स्टाफ के एएसआई जोगिंदर पाल ने मिलिट्री अस्पताल के पास नाके के दौरान स्कूटी सवार युवक को 11 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा।
आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा, डमटाल के गांव माजरा निवासी संदीप कुमार के तौर पर हुई। इस पर थाना 2 में मामला दर्ज किया गया। वहीं, एंटी नारकोटिक सैल के एएसआई सूरम सिंह ने देर रात लमीनी स्थित स्लाटर हाउस के पास नाके दौरान पैदल आ रहे युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
विष्णु नगर लमीनी निवासी सोनू पर थाना 1 में मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा सुजानपुर थाने में तैनात एएसआई संजीव कुमार को सूचना मिली थी कि दो लोग जो सस्ते भाव की अंग्रेजी शराब लाकर महंगे दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने डीपी होटल मलिकपुर के पास नाकाबंदी के दौरान स्कूटी सवार को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 9 हजार एमएल अवैध राब पकड़ी। सुजानपुर थाना में सुजानपुर निवासी मंगलदास और राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।