प्रधानमंत्री ने शनिवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित किया। गोरखा टोपी लगाए प्रधानमंत्री ने ‘बांग्ला’ भाषा में संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा,‘उत्तर बंगाल, भारत मां के गले में ऐसी भव्य माला है जिसमें अलग-अलग भाषा, जाति, भिन्न-भिन्न समुदाय के लोग अलग-अलग फूलों में गुंथे हुए हैं। यहां एक भारत-श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर दिखती है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बंगाल के लोग यही रहेंगे दीदी लिख कर रखिए यदि जाना है तो सरकार से आपको जाना होगा। दीदी ओ दीदी, आप बंगाल के लोगों की भाग्यविधाता नहीं है इसलिए यहां के लोगों ने तय कर लिया है कि आपको जाना ही होगा। यह बंगाल की जनता ने ठान लिया है कि आपको निकाल कर ही दम लेने वाली है।’ वे आज यहां विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस क्रम में आज वे कृष्णानगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।