पश्चिम बंगाल को जीतने के लिए भाजपा कई सालों से कड़ी मेहनत कर रही है। यहां पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम ममता बनर्जी सीधे तौर पर आमने-सामने हैं और जुबानी जंग में कोई पीछे नहीं। वहीं, राज्य के विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी को एक बार फिर विजय बनाने के लिए उनके साथ उनके चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर दिन रात मेहनत कर रहे हैं। अब उनकी एक क्लिप पर सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में काफी लोकप्रिय हैं। यह क्लिप भाजपा के आईटी इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
क्लिप में प्रशांत यह कहते सुने जा सकते हैं कि पीएम मोदी पश्चिम बंगाल और देशभर में काफी लोकप्रिय हैं। साथ ही इस क्लिप में टीएमसी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर होने की बात भी कही जा रहा है। हालांकि, इस पर प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है और सच्चाई सामने रखने को कह रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने लीक हुई क्लिप पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे जानकर अच्छा लगा कि भाजपा मेरी क्लबहाउस चैट को अपने नेताओं के शब्दों से अधिक गंभीरता से ले रही है।’ उन्होंने आगे कहा कि आप बातचीत को जारी करें, किसी एक हिस्से को आपके द्वारा जारी किया गया है।