पंजाब में कोरोना की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3119 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 56 मरीजों की मौत हो गई। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 24 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनको वेंटिलेटर पर रखा गया है। बता दें कि, पंजाब में अब तक 7334 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना के सक्रिय केस 26389 है।
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम ने कल लुधियाना पहुंचकर हालात का जायजा लिया। टीम ने शहर में चल रहे टीकाकरण कैंप का दौरा किया और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में जाकर हालात की जानकारी ली।