कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री से कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए राज्यों को टीकाकरण के लिए अपनी रणनीति तैयार करने की छूट देने की मांग की है। वर्चुअल बैठक के दौरान कैप्टन ने प्रधानमंत्री से कहा कि ज्यादा खतरे वाले क्षेत्रों में सभी बालिग व 45 वर्ष से कम उम्र के दिल और किडनी मरीजों को टीकाकरण में शामिल किया जाए। कोरोना की दूसरी लहर में राज्य में यूके वैरिएंट भारी पड़ रहा है जिसे रोकने के लिए हर संभव कोशिश जारी है।
पीएम को लिखे पत्र में कैप्टन ने कहा कि पंजाब में पिछले 15 दिन में आठ फीसद पाजिटिविटी दर के साथ रोज करीब 3000 नए केस आ रहे हैं और रिकवरी दर 87.3 फीसद है। जबकि रोजाना करीब 50 से 60 लोगों की मौत हो रही है और मृत्युदर दो फीसद के करीब है। कैप्टन ने कहा कि पंजाब में पहले जहां रोजाना 20 हजार टीके लग रहे थे अब यह आंकड़ा बढ़कर 85 से 90 हजार रोजाना हो गया है।