गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के मार्गदर्शन व पदम् श्री विजय चोपड़ा जी के आशीर्वाद से समाज सेवा में अग्रणी श्री कृष्ण कृपा परिवार की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुदर्शन अग्रवाल अध्यक्षता में स्थानीय रेणुका मंदिर मिशन रोड़ में निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर जिला उपायुक्त संयम अग्रवाल, अतिरिक्त जिला उपायुक्त (ज)सुरिन्द्र सिंह ने शिरकत की। जिनका श्री कृष्ण कृपा परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुदर्शन अग्रवाल, महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमति संतोष बिट्टू अग्रवाल व अन्य सदस्यों की ओर से बुके भेंट करके भव्य स्वागत किया गया।
निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए टीकाकरण करवाने आए लोगों में सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया, जिसकी अतिथि जिला उपायुक्त संयम अग्रवाल द्वारा काफी सराहना की गई और लोगों से भी अपील की गई कि इस कोरोना महामारी में वह अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें और कोविड वैक्सीनेशन जरूर लगवाएं तथा इस टीकाकरण से स्वस्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी की गलत धारणाओं से दूर रहें,क्योंकि यह टीका पूरी तरह से हमारे लिए सुरक्षित है।
इस अवसर पर निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप में सिविल अस्पताल की पूरी टीम ने अपना विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुदर्शन अग्रवाल व श्रीमति संतोष बिट्टू अग्रवाल ने लोगों को बताया कि इस कोरोना महामारी से हम तभी अपना बचाव कर सकते है,यदि हम सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करेंगे।
इसलिए अपने हाथों को बार-बार धोए, गंदे हाथों से आंख व नाक को न छुए, अत्याधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें, मुंह पर मास्क अवश्य लगाकर रखें, यदि बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें और 45 वर्ष व इससे अधिक आयु वाले नागरिक कोविशील्ड टीका अवश्य लगाए ताकि इस महामारी से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि आज के कैंप में 300 से अधिक लोगों को कोविड टीका लगाया गया है। इस मौके पर व्यापार मंडल से एस.एस.बावा, अमृत भूषण गुप्ता, विनोद महाजन, संजीव गर्ग, नरेश शर्मा, डॉ.अश्वनी, विनीश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, सन्नी कुमार, जतिन, विनय आदि उपस्थित थे।