प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम साढे छह बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस बैठक के दौरान देश में कोविड-19 संकट और वैक्सीनेशन को लेकर सभी राज्यों के सीएम के साथ चर्चा करेंगे. पिछले शुक्रवार को कैबिनेट सचिव, राजीव गौबा के साथ हुई बैठक में, 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को उनके बढ़ते दैनिक मामले और रोजाना हो रही मौतों के कारण महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा को गंभीर चिंता वाले राज्य के रूप में वर्गीकृत किया गया.
भारत में कोरोना से हालात हर दिन गंभीर होते जा रहे हैं. खासकर कुछ राज्यों में जहां हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटो में सामने आए मामलों में 81% और 24 घंटो में कोरोना से हुई मौतों में से 84% आठ राज्यों में हैं.