कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 13 करोड़ 23 लाख 92 हजार 359 के पार पहुंच रही है. वहीं कोरोना वायरस के नए साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन के सामने आने के बाद संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. फिलहाल सऊदी अरब ने मक्का जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है .सऊदी अधिकारियों ने कहा कि मक्का की तीर्थयात्रा करने जा रहे तीर्थयात्रियों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. यहां की सरकार के अनुसार अब साल भर उमरा तीर्थयात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाना जरूरी होगा. उमरा तीर्थयात्रा की शुरुआत मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान के साथ होती है.
हज और उमरा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि लोगों को तीन श्रेणियों में रखा जाएगा और उन्हें ही सुरत्रित समक्षा जाएगा जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी है. इसके अलावा वह सुरक्षित होंगे जिन्हें कम से कम 14 दिन पहले एक खुराक दी गई थी और सबसे अंत में उन्हें जो कोरोना वायरस से संक्रमित होकर उबर चुके हैं. मंत्रालय का कहना है कि उमराह करने की इजाजत भी केवल इन्हीं लोगों को ही मिलेगी.