जम्मू पुलिस ने शहर में कोरोना से बचने के लिए बनाए गए नियमों को तोड़ने वालों का चालान काटने का अभियान छेड़ दिया है. पूरे देश की तरह ही जम्मू कश्मीर में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. कोरोना की महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन पहले ही 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर चुका है. इसके बाद अब जम्मू पुलिस ने शहर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर भर में चालान काटने तेज़ कर दिए है.
जम्मू पुलिस शहर में बिना मास्क पहने लोगों का 500 रुपए का चालान काट रही है. पुलिस उन वाहनों पर भी नज़र रखे हुए है, जिन वाहनों में लोग बिना मास्क के बैठे हुए होते हैं.इसके साथ ही पुलिस लोगों को कोरोना के खतरे से भी अवगत करवा रही है. पुलिस की माने तो यह चालान लोगो में कोरोना के प्रति लापरवाही बरतने के लिए कटे जा रहे है, ताकि लोग इस महामारी के प्रति सजग रहे.