देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 24 घंटों में सामने आए कोरोना के नए मामलों ने पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इस बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के डलहौजी पब्लिक स्कूल में छात्र और शिक्षक समेत 158 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. दरअसल सबसे पहले 29 मार्च को कोरोना का एक पॉजिटिव केस पाया गया है जिसके बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की गई.
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के बाद 158 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 158 लोगों में छात्र, शिक्षक और हेल्पर शामिल हैं. चम्बा के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) डॉ राजेश गुलेरी ने कहा कि 29 मार्च को एक पॉजिटिव केस आने के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की गई थी. जिसमें छात्र, शिक्षक और स्टाफ समेत 158 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को स्कूल कैंपस में आइसोलेट किया गया है.
उपायुक्त डी सी राणा ने मीडिया को बताया कि डलहौजी पब्लिक स्कूल के छात्र और कर्मचारी एसिम्टोमेटिक थे। उन्होंने कहा कि, “उन सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है और एक चिकित्सा टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।” स्कूल की स्थापना 1970 में हुई थी।
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur)ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते नये मामलों को देखते हुये राज्य के शैक्षिक संस्थान 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे. राज्य सरकार ने इससे पहले 27 मार्च से चार अप्रैल तक स्कूलों, कॉलेजों अन्य शैक्षिक संस्थानों को बंद रखने की घोषणा की थी. ठाकुर ने कुल्लू में संवाददाताओं से कहा लेकिन अब इस बंद को बढ़ा कर 15 अप्रैल तक कर दिया गया है