नरोट मेहरा में व्याही महिला कविता देवी उर्फ लक्ष्मी कागला घोंटकर रस्सी पाकर मारने के आरोप में सदर थाने में 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।शिकायतकर्ता अमरूदा वाली झुगिया निवासी भाईराजेश कुमार ने पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में बताया
कि उसकी बहन कविता देवी उर्फ लक्ष्मी जिसकी शादी16 वर्ष पहले रविंद्र कुमार निवासी नरोट मेहरा के साथ हिंदू रिती रिवाजो के साथ हुई थी। शादी के समय लड़को वालों की मांग पर उसके पिता ने 6 तोले ज्वैलरी डाली,जो रविंद्र कुमार, माता, छोटा भाई उसकी बहन को कम दहेज लाने के लिए तंग परेशान करते रहे। उनका पहले भी कई बार पंचायत में बैठकर राजीनामा हुआ था। उसकी बहन कोर्ट कचहरी में नहीं जाना चाहती थी और कहती थी कि उसने ससुराल घर में ही बसना है। लेकिन बहन के पति रविंद्र कुमार और ससुराल वालों ने अपना रवैया नहीं बदला। जो घर की छोटी-छोटी चीजे मंगवाने के लिए उसके पिता के पास से पैसे लेते रहे। जुलाई 2020 में जब लाकडाउन लगा हुआ था। उसकी बहन का फोन आया कि उसकी सास, ससुर, पति, देवर उसे मिलकर तंग परेशान कर रहे है और प्लाट खरीदने के लिए 4 लाख रुपए की मांग कर रहे है। उनका सारा परिवार अपनी बहन के घर गांव नरोट मेहरा में गए थे। वर्ष 2020 में उसकी पिता रमेश चंद ने बहन कविता देवी को साढ़े लाख रुपए का मकान गांव नरोट मेहरा में खरीद के दिया था। उसके पिता ने साढ़े तीन लाख रुपए चैक के जरिए दिए थे, जो मकान कविता के नाम पर करवा दिया था। लेकिन बहन के ससुराल वाले नाराज हो गए। 27 मार्च 2021 को उसकी बहन कविता
देवी का फोन उसके पिता को फोन आया कि उसके ससुराल वाले एक सलाह होकर जो मकान खरीदा था। उस मकान को धक्के के साथ कविता देवी को बेचने के लिए साईन करवाना चाहते है। उसकी बहन मकान नहीं बेचना चाहती थी। क्योंकि ससुराल परिवार वाले मकान बेच कर पैसे खुर्दबुद करना चाहते थे। सदर थाने में रविंद्र कुमार, देवर इंदा, बूई दास, माया देवी, छिंदा, जेठ
बिल्लू और अच्छी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।