कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शनिवार सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही को रोककर मृतकों को श्रद्धांजलि देने की अपील की गई थी।
जिसके चलते आज पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के विभिन्न चौकों पर गाड़ियां रुकवा कर कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एस.पी मनोज ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण काफी संख्या में कीमती जाने जा चुकी है इसलिए लोगों को इस महामारी से बचाव हेतु पंजाब सरकार की गाइडलाइन की पूरी पालना करनी चाहिए इसके लिए मास्क जरूरी पहनना चाहिए और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कोरोना से मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु हर शनिवार 1 घंटे के लिए सड़कों पर गाड़ियां ना चला कर मृतकों को श्रद्धांजलि देने की अपील की गई है और इसके बाद आगे जो भी प्रशासन की गाइडलाइन आएगी उनकी पालना करवाई जाएगी।