प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के दौरे पर बांग्लादेश पहुंच गए हैं. कोरोना काल में पीएम मोदी की ये पहली विदेश यात्रा है. प्रधानमंत्री बांग्लादेश दौरे पर अपने साथ कोरोना वायरस वैक्सीन की दस लाख डोज लेकर गए हैं. भारत की तरह बांग्लादेश भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है. भारत ने अबतक करीब 71 देशों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी हैं.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना खुद पीएम मोदी का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंची हैं. शेख हसीना ने फूलों का गुलदस्ता देकर पीएम मोदी का स्वागत किया. बांग्लादेश की जमीन पर भारत का राष्ट्रगान बजाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया है. पीएम मोदी ने बांग्लादेश के साथ मिलकर दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम करने की जरूरत पर जोर दिया है. साथ ही अलग-अलग विषयों पर उनके व्यावहारिक विचारों और बांग्लादेश के प्रति उनके संघर्ष को याद किया है