कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्य सलाहकार प्रशांत किशोर ने पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले कांग्रेस विधायकों के साथ बैठकें कर फीडबैक हासिल किया। पीके ने विधायकों से पूछा कि क्या मंत्री और अफसर उनकी बात सुनते हैं? इस सवाल के जवाब में विधायकों ने जवाब दिया कुछेक मंत्रियों को छोड़कर ज्यादातर मंत्री उनकी बात नहीं सुनते। अधिकांश को तो मिलना भी मुश्किल होता है। उनका कहना था कि अफसर उनकी बात नहीं सुनते।
कैप्टन के आवास पर हुई इस बैठक में विधायकों को जिले के हिसाब से बुलाया गया था। पीके ने विधायकों से उनके हलके में चल रहे विकास कार्यो के साथ ही जिलों में विरोधी दलों की स्थिति पर भी चर्चा की। पीके ने इसके साथ ही 2022 के चुनावी मुद्दों की संभावनाओं को भी टटोला। 2017 में पीके ने चुनाव का पूरा फोकस कैप्टन पर रखा था।पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर ने विधायकों के क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो पर विशेष फोकस किया और उनकी स्थिति की जानकारी हासिल कर काम पूरा होने के के समय की जानकारी भी हासिल की।