अपनी मांगों को लेकर बांध परियोजना के कर्मचारियों पर आधारित इंटक यूनियन का एक शिष्टमंडल विधायक पठानकोट अमित विज से मिला एवं उन्हें मुख्यमंत्री पंजाब के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान इंटक यूनियन के जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद लुंबा, स्थानीय प्रधान विजय शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार के कार्यकाल को 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी इंटक यूनियन की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कर्मचारियों की मुख्य मांगों संबंधी बताया कि सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों को छठा पे कमिशन लागू किया जाए, पूरे वेतन सहित पक्का रोजगार दिया जाए, सरकारी कर्मचारियों को क्वार्टर लीज पर दिए जाएं, सरकारी क्वार्टरों की जल्द से जल्द मुरम्मत करवाई जाए, जल स्त्रोत विभाग में पुराने पद बहाल किए जाएं।
उन्होंने पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन मांगों को लागू कर कर्मचारी वर्ग को राहत दी जाए। इस दौरान विधायक अमित विज ने इंटक यूनियन पदाधिकारियों को उनकी मांगें मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विक्रम सिंह, सुखदयाल शर्मा, सुरेंद्र कालिया, तरनजीत, दविंद्र पुरी, बलराम सिंह, प्रवीण चोपड़ा सहित आदि उपस्थित थे।