शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर नैशनल इंडीग्रेटिड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टीविटीज की ओर से पूरे देश में आज रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। जिसके चलते पठानकोट में भी ब्लड डोनर्स टीम के सहयोग के साथ कबाड़ धर्मशाला गुरदासपुर रोड़ पठानकोट में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्यातिथि के रूप में विधायक अमित विज उपस्थित हुए। जिन्होंने स्वयं रक्तदान करके एवं शहीदों की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करके शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान भारी संख्या नौजवानों, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने भी रक्तदान किया तथा इस महादान के लिए आगे आने हेतु सबको प्रेरित किया।
इस दौरान कोर्डीनेटर अनिल कुमार ने बताया कि आज पूरे देश में 1500 के करीब रक्तदान शिविर लगे है। जहां लोगों ने रक्तदान करके देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान विधायक अमित विज ने शिविर आयोजकों एवं नौजवानों के हौंसले की सराहना की तथा कहा कि देश की आजादी के लिए शहीदों द्वारा अपने प्राणों का बलिदान दिया गया। जिनकी शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता।
उन्होंने कहा कि नौजवान पीढ़ी को अपने देश के शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश की तरक्की में अपना योगदान देने के लिए कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्लड डोनर्स टीम द्वारा रक्तदान के इस महान कार्य हेतु जहां भी उनकी जरूरत होगी, वह हमेशा उनका साथ देने हेतु तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले गणमान्यों को प्रमाण पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया तथा टीम सदस्यों की ओर से विधायक अमित विज व अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता आशीष विज, पार्षद पन्ना लाल भाटिया, नितिन महाजन लाडी, विजय महाजन, राकेश महाजन,कुसुम खजुरिया, दीपक वालिया, आकाश शर्मा, दीपक शर्मा, मुनी लाल, मुनीष महाजन, राकेश कुमार के अलावा विभिन्न संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।