मुख्यमंत्री एक के बाद एक अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. मुख्यमंत्री तीरथ के बयान ना सिर्फ विपक्ष बल्कि जनता को भी पसंद नहीं आ रहे हैं जिसकी वजह से तीरथ सिंह रावत की खूब किरकिरी हो रही है.
दरअसल, रविवार को रामनगर में एक सार्वजनिक सभा के आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित किया और कहा कि सरकार ने मदद के रूप में जो अनाज बांटा उसका फायदा 20 सदस्यों के परिवार को ज्यादा हुआ जबकि 2 सदस्यों का परिवार इसका पूरा लाभ नहीं उठा सका इसलिए 2 सदस्यों का परिवार 20 सदस्यों के परिवार से जलता है. मुख्यमंत्री के इस बयान ने उन्हें बुरी तरह फंसा दिया है. वैसे ये उनका पहला विवादित बयान नहीं है.