अभिनेत्री कंगना रनौत को मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है. वहीं हिन्दी फिल्म भोंसले के लिए मनोज वाजपेयी और असुरन (तमिल) के लिए धनुष को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है.
फीचर फिल्म कैटेगरी अवॉर्ड्स
बेस्ट फिचर फिल्म – ‘मारक्कर अरबिकादालिंते सिम्हम’ (मलयालम)
बेस्ट एक्ट्रेस – मणिकर्णिका और पंगा के लिए कंगना रनौत
बेस्ट हिंदी फिल्म – छिछोरे (सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म एवार्ड)
बेस्ट एक्टर – हिन्दी फिल्म भोंसले के लिए मनोज वाजपेयी और असुरन (तमिल) के लिए धनुष को संयकुत् रूप से.
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर – केसरी – तेरी मिट्टी – B Praak
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – पल्लवी जोशी (ताशकंद फाइल्स के लिए)
बेस्ट डाइरेक्टर – बहत्तर हूरें के लिए संजय पूरण सिंह चौहान.
स्पेशल मेंशन – बिरयानी, जोनाकी पोरुआ, लता भगवान कारे, पिकासो.
बेस्ट स्क्रीन प्ले (डॉयलॉग राइटर) – विवेक रंजन अग्निहोत्री, ताशकंद फाइल फिल्म के लिए
बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म – हिन्दी फिल्म कस्तूरी.