अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पठानकोट रकित महाजन व अंशुल शर्मा की अध्यक्षता में शहीदी दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाली।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंशुल शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में कई वीर सपूतों ने देश के लिए बलिदान दे दिया था। अपनी जान को हंसते-हंसते कुर्बान कर देने वाले वीर सूपतों को हर वर्ष किसी न किसी अवसर पर जरूर याद किया जाता है लेकिन हर वर्ष 23 मार्च का दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
23 मार्च ही वह दिन है, जिस दिन भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया था। भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया, वह युवकों के लिए हमेशा ही एक बहुत बड़ा आदर्श बना रहेगा। वहीं रकीत महाजन ने कहा कि शहीदों की शहादत के कारण आज हम आजाद देश में सांस ले रहे हैं। हमें शहीदों की कुर्बानियों को भूलना नहीं चाहिए।
आज भगत सिंह जैसी देशभक्ति का जज्बा हमारे अंदर होना चाहिए तभी देश का विकास संभव है, परंतु आज कुछ युवक नशा करने के कारण अपने पथ से भटक रहे हैं। उन्हें रास्ते पर लाने के लिए कार्य करना होगा। रकित ने युवाओं को देश को आजाद कराने में शहीद भगत सिंह की भूमिका के बारे में भी बताया। उन्होने कहा कि हमें देश के प्राणों का बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारियों को कभी नहीं भुलाना चाहिए।
वहीं यात्रा में नारीशक्ति का ज़ोर देखने को भी मिला छात्राओं कार्यकर्ताओं द्वारा “फूल नहीं चिंगारी है हम भारत की नारी है” ऐसे नारो से नारी शक्ति का प्रदर्शन किया गया। छात्रा प्रमुख पल्लवी शर्मा ने कहा बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के प्रति जागरूक कराने के लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा से कार्य करती रही है और रहेगी।
इस अवसर पर पल्लवी शर्मा, आकांक्षा, शिवम, पवन, महेश, गौरव, अनुभव, सौरव, रोशन, गुलशन, जानू, उपस्थित थे।