आईएसएसएफ विश्व कप में हिस्सा ले रहे तीन निशानेबाज प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए, जिनमें से दो भारतीय पुरूष पिस्टल टीम के सदस्य हैं. तीनों निशानेबाज टीम होटल में आइसोलेशन में हैं. उनके साथ कमरा शेयर कर रहे निशानेबाजों को भी कोरोना जांच के बाद आसोलेशन में रखा गया है. हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
एक सूत्र ने कहा कि इन तीनों निशानेबाजों में से दो भारतीय हैं. उन्होंने कहा, “निशानेबाजों को प्रोटोकॉल के तहत क्वरंटीन पर भेज दिया गया है. यहां रोज जांच हो रही है और यही वजह है कि उनके नतीजे सामने आये.”
इन तीन निशानेबाजों के रूममेट अब टूर्नामेंट में आगे हिस्सा ले सकेंगे. हालांकि, अभी निशानेबाजों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. टूर्नामेंट में 53 देशों के 294 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं. इनमें कोरिया, सिंगापुर, ब्रिटेन, हंगरी, इटली, तुर्की के निशानेबाज शामिल हैं.