स्वास्थ्य विभाग के क्लेरिकल स्टाफ की ओर से अपनी मांग को लेकर पेन डाउन हड़ताल लगातार जारी है। शुक्रवार को क्लेरिकल स्टाफ की ओर से सिविल अस्पताल पठानकोट के समक्ष धरना देकर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा अस्पताल पहुंचे विधायक अमित विज को अपनी मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान पंजाब सेहत विभाग मनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन के जिलाध्यक्ष डा.प्रियंका ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य व परिवार भलाई, मेडिकल शिक्षा व अनुसंधान विभाग के कामन कैडर की वेरीफिकेशन करके पंजाब सरकार ने सेहत विभाग में कलेरीकल कैडर की प्रमोशन खत्म कर दी है। इसके तहत 250 पोस्टें खत्म की गईं। जिसके विरोध में स्वास्थ्य विभाग कमिर्यों में भारी रोष व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इस फैसले को वापिस नहीं लेती, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।
इस दौरान प्रेस सचिव मनवीर सिंह, महासचिव बलवंत सिंह, उपप्रधान दीपक सिंह ठाकुर, चेयरमैन रेनु बाला, वित्त सचिव मोनिका, चीफ एडवाइजर वीना रानी, सहायक महासचिव सिद्धार्थ शर्मा, प्रेस सचिव मनवीर सिंह, संजीव कुमार, सुखविंद्र कौर, कमलजीत कौर, सतीश कुमार, राजकुमार, दीपक शर्मा, कर्म चंद, बोध राज आदि उपस्थित थे।