मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में ली जानकारी
विधायक अमित विज की ओर से आज सिविल अस्पताल पठानकोट का दौरा किया गया। जहां उन्होंने ओपीडी से लेकर डॉक्टरों के आने के समय, इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा सेंटर, निशुल्क दवाइयों वाले सेंटर, जन औषधि के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का भी दौरा किया और वहां मरीजों से बातचीत करते हुए उन्हें किसी भी प्रकार की पेश आने वाली समस्या के बारे में जानकारी हासिल की और साथ ही पंजाब सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मरीजों तक पहुंचने की विस्तृत जानकारी भी हासिल की।
इस दौरान विधायक अमित विज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें पहले भी जानकारी मिली थी कि कुछ एक डॉक्टरों द्वारा समय पर ना पहुंचने के चलते मरीजों को इलाज के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। आज भी मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर समय पर अपनी कुर्सी पर नहीं बैठी थी हालांकि उनके द्वारा बाद में अपने बीमार होने का मेडिकल दिखाया गया था लेकिन वह फिर भी इसके खिलाफ एक्शन लेंगे और साथ ही यहां दूसरे मनोरोग विशेषज्ञ को भी सप्ताह भर की सुविधा के लिए लेकर आएंगे ताकि मरीजों को इस प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इसके लिए वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और स्वास्थ्य मंत्री को भी लिखेंगे। उन्होंने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों संबंधी कहा कि जिस प्रकार कैप्टन अमरेन्द्र सिंह भी कह चुके हैं कि पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जोकि चिंता की बात है विधायक ने कहा कि जिला पठानकोट में भी ग्रामीण क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक है इसलिए वह सभी जिला पठानकोट वासियों से अपील करते हैं कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करें, मास्क जरूर पहनें ताकि जिस प्रकार पहले इस संक्रमण को रोकने में पंजाब सफल रहा है, उसी प्रकार कोरोना की दूसरी वेब को रोकने में भी सफल हो सके।
उन्होंने कहा कि मरीजों को पंजाब सरकार की सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एसएमओ पठानकोट के साथ उनके द्वारा समय-समय पर बैठक की जा रही है तथा आज भी इस दौरे दौरान कुछ जो मरीजों को मुश्किलें आ रही हैं उनके जल्द समाधान के लिए विचार विमर्श किया गया है।