केंद्रीय चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी से कहा कि चुनाव आयोग की छवि को खराब करना दुर्भाग्यपूर्ण है और वो ऐसा क्यों कर रही हैं उनको ही पता होगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को खत लिखा और उनके साथ हुई घटना और चुनाव आयोग द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर सवाल उठाए. ममता बनर्जी के इस खत के जवाब में केंद्रीय चुनाव आयोग ने अब ममता बनर्जी को एक पत्र भेजा है, जिसमें उनके द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब दिया है.
पत्र में 10 मार्च को हुई घटना का भी जिक्र है और उसके बाद अधिकारियों पर की गई कार्रवाई का भी. इसके साथ ही केंद्रीय चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी से यह भी कहा है कि केंद्रीय चुनाव आयोग के ऊपर जिस तरह से सवाल उठाए जा रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे गए खत में कहा है कि आपके साथ घटी घटना को लेकर कि नहीं चुनाव आयोग ने 10 मार्च को ही राज्य के चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी थी. चीफ सेक्रेटरी ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट में 10 तारीख को घटी घटना के बारे में पूरी जानकारी भी दी है.
चीफ सेक्रेटरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 10 तारीख की घटना सुरक्षा कर्मियों के बीच आपसी सामंजस्य ना होने को भी दिखाता है क्योंकि यह घटना z+ प्लस सिक्योरिटी मेरे रहने वाले एक वीआईपी के साथ घटी है. इसी आधार पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने ममता के सिक्योरिटी डायरेक्टर विवेक सहाय समेत जिले के डीएम और एसपी का भी तबादला किया है.