देश में तीन महीने बाद 28 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जो कि इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या भी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 28,903 हजार नए कोरोना केस आए और 188 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 17,741 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
इससे पहले 12 दिसंबर 2020 को 30,254 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 14 लाख 38 हजार 734 हो गए हैं. कुल एक लाख 59 हजार 44 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 10 लाख 45 हजार 284 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2 लाख 34 हजार 406 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.