आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाने से संबंधित केन्द्र सरकार के विधेयक के खिलाफ बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना दिया और सरकार से इसे वापस लेने की मांग की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये तो वैसा ही है जैसे कोई बच्चा क्रिकेट में हार गया तो बैट बॉल लेकर भाग गया. उन्होंने कहा कि बिल का खिलाफ लोगों में गुस्सा है.
केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार संसद में तीन दिन पहले एक कानून लेकर आये हैं. जिसमें लिखा है अब से दिल्ली में सरकार का मतलब होगा LG. तो हमारा क्या होगा, दिल्ली की जनता का क्या होगा, मुख्यमंत्री का क्या होगा? फिर दिल्ली में चुनाव क्यों कराये गए थे?