एक ही रात कई दुकानों में हुई चोरियों को लेकर पठानकोट शहर के दुकानदारों एवं व्यापारियों में चिंताए बढऩे के साथ-साथ अपनी दुकानें असुरक्षित होने का भय बना हुआ है। एक तरफ पुलिस जहां चोरों पर नकेल कसने हेतु अपनी कार्रवाईयों को अंजाम दे रही है, वहीं चोरों से अपनी दुकानों को बचाने के लिए पठानकोट मोबाइल एसोसिएशन ने भी अलर्ट होते हुए अपनी तरफ से तैयारी शुरु कर दी है।
एसोसिएशन पदाधिकारियों ने एक बैठक करके फैसला लिया है कि उनके साथ जुड़ी मोबाइल ट्रेड की करीब 190 दुकानों को हाईटैक बनाया जाएगा। जिसके लिए हर एक दुकान पर सीसीटीवी कैमरे एवं सिक्योरिटी सिस्टम लगाए जाएंगे। इस संबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित नैयर, चेयरमैन राजीव महाजन काला एवं सरपरस्त अश्वनी गुप्ता ने बताया कि शहर में हुई चोरियों की घटनाओं के बाद अब तक पुलिस उनका कोई भी सुराग नहीं ढूंढ पाई है।
जिससे व्यापारी वर्ग में चिंता बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि उन्होंने मोबाइल एसोसिएशन के साथ जुड़ी सभी दुकानों को हाईटैक करने का निश्चय किया है। जिसके चलते एसोसिएशन के साथ जुड़ी मोबाइल ट्रेड की करीब 190 दुकानों पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे और साथ ही सिक्योरिटी सिस्टम लगवाए जाएंगे। जिसमें अगर किसी भी चोर अथवा शरारती तत्व द्वारा उनकी दुकान का शटर तोडऩे की कोशिश की जाएगी तो उसका तुरंत अलर्ट दुकानदार के मोबाइल पर बजेगा।
इस हाइटैक सिक्योरिटी सिस्टम के लिए मोबाइल एसोसिएशन अपनी ट्रेड के सभी दुकानदारों को सस्ते दामों पर सैंसर उपलब्ध करवा कर देगी और उन्हें अपनी दुकानों को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक भी करेगी। इस अवसर पर महासचिव संदीप जंडियाल, कैशियर संजीव अरोड़ा बंटी, पीआरओ सुमित महाजन, विजय सैनी, सीनियर उपाध्यक्ष मनोज अरोड़ा, उपाध्यक्ष नवजोत नैयर, मनमीत सिंह आदि उपस्थित थे।