बिजली का बिल ना भरना जालंधर वालों को बहुत महंगा पड़ सकता है। पावरकॉम ने ऐसे 1.20 लाख उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार की है। अगल जल्द उन्होंने बिल की अदायगी न की तो उनका कनेक्शन काटने की शुरुआत की जाएगी।
पावरकॉम का 100 करोड़ रुपये बकाया
वित्तीय वर्ष खत्म होने को है और बिजली उपभोक्ताओं पर पावरकॉम की करीब 100 करोड़ से अधिक की राशि बकाया है। अब विभाग बकाया राशि जमा न करवाने वाले उपभोक्ता के खिलाफ शिकंजा कसने जा रहा है। बिल ना चुकाने वाले उपभोक्ताओं की लिस्ट बनाकर डिवीजन को दे दी गई है। 31 मार्च से पहले डिफाल्टर बिल जमा करवाना होगा। नहीं तो बाद में पूरा बिल जमा करवाना होगा। जालंधर सर्किल में पांच लाख से अधिक उपभोक्ता हैं, जिसमें 1.20 लाख उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार की है।
मॉडल डाउन डिवीजन में अधिक डिफाल्टर
मॉडल डाउन डिवीजन में अधिक डिफाल्टर हैं। इनसे 46 करोड़ रुपए वसूल किए जाने है। ईस्ट डिवीजन के उपभोक्ता से 12 करोड़, कैंट डिवीजन से 46 करोड़, वेस्ट डिवीजन से 27 करोड़ व फगवाड़ा डिविजन से 27.5 करोड़ रुपए वसूल किए जाने हैं।
बिजली बिल न जमा करवाने वालों पर होगी कार्रवाईः डिप्टी चीफ इंजीनियर
पावरकाम के डिप्टी चीफ इंजीनियर हरजिंदर सिंह बांसल ने कहा कि कोरोना काल में जिन उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं करवाया था, उनकी लिस्ट बनकर तैयार है। यह डिवीजन कार्यालय में भेजी जा चुकी है। बिल की अदायगी ना करने वाले उपभोक्ता के कनेक्शन काटे जाएंगे।