शिरोमणि अकाली दल पठानकोट की ओर से अध्यक्ष सुरिन्द्र सिंह कमर मिंटू की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर पूर्व विधायक अशोक शर्मा ने भी शिरकत की। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुरिन्द्र मिंटू एवं पूर्व विधायक अशोक शर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल, बिजली एवं गैस की कीमतों को कम करने की बजाए और भी बढाया जा रहा है और राज्य की जनता को इस संबंधी झूठे वायदों से गुमराह करने की कोशिश की जा रही हैं।
जिसका शिरोमणि अकाली दल पुरजोर विरोध करती है तथा पंजाब सरकार की इन झूठे वायदों की नीतियों का पर्दाफाश करने हेतु शिरोमणि अकाली दल पठानकोट की ओर से बाल्मीकि चौक में 8 मार्च को सुबह 11 बजे धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस रोष धरने में शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल होंगे।
उन्होंने शहर के लोगों से भी अपील की कि इस धरने में शामिल होकर पंजाब सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना रोष जाहिर करें। इस बैठक में यूथ अकाली दल के गुरप्रीत सिंह, बी सी विंग के अध्यक्ष अमनदीप सिंह, व्यापार विंग के प्रधान कुलदीप महाजन, विनय शर्मा, जत्थेदार गुरजीत सिंह, सर्कल प्रधान हरप्रीत सिंह राजा आदि उपस्थित थे।