पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर ममता बनर्जी ने सभी 294 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इनमें से तीन सीटों पर सहयोगी पार्टी चुनाव लड़ेगी. टीएमसी ने अपने 291 उम्मीदवारों में से 51 सीटों पर महिला उम्मीदवार और 42 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. ये जानकारी ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. सीएम ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि वह इस बार नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी.
पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर 1अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.