ट्यूलिप के दीवानों के लिए कश्मीर से अच्छी खबर आई है. बहुत जल्द ट्यूलिप गार्डन खुल रहा है. एशिया का सब से बड़ा ट्यूलिप गार्डन जहां इस बार 98 लाख से ज़्यादा फूल लोगों का स्वागत करेंगे. अधिकारियों के अनुसार, सब कुछ ठीक रहा तो इस बार 20-25 मार्च से पर्यटकों के लिए कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन खोल दिया जाएगा.
ट्यूलिप गार्डन के संचालक इनाम-उ -रहमान के अनुसार इस बार पर्यटकों को रिझाने के लिए बाग़ में कई बदलाव किये गए है और ज़्यादा दिनों तक लोगो को ट्यूलिप के फूल देखने को मिल जाएगा. रहमान के अनुसार पिछले साल कोरोना के कारन बाग़ देखने का मौका लोगों को नहीं मिल सका था लेकिन इस साल उम्मीद है की बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग बाग़ में आयेंगे.