सरबत बीमा योजना के तहत लोगो को दी जानकारी
आयुष्मान भारत के अधीन सरबत सेहत बीमा योजना कार्ड बनाने के बारे में कांग्रेस नेता आशीष विज की देख रेख मे एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान विशेष रुप से एडीसी सुरेंद्र सिंह, सहायक सिविल सर्जन डॉअदिति, डीएफएसी, सुप्रिडेंट इंदरजीत सिंह उपस्तिथ हुए।
इस दौरान कांग्रेस नेता आशीष विज ने सरबत सेहत बीमा योजना कार्ड के बारे में सभी पार्षदों को कहा कि हर एक नवनियुक्त पार्षद अपने अपने वार्ड में इस कार्ड को बनाने के लिए कैंप लगवाएं तथा किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करें। उन्होंने इस कार्ड के लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि भगवान न करे परिवार के किसी सदसय की तबियत खराब हो जाये या कोई एक्सीडेंट हो जाए तो हॉस्पिटल के खर्चे से बचाव के लिए यह कार्ड पंजाब सरकार की ओर से बनाया जा रहा है जोकि 5 लाख तक का ईलाज बिल्कुल मुफ्त होगा।
जिसका सभी लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि पठानकोट में 60 हजार के करीब कार्ड बनने रहते हैं जो कि हर वार्ड में कैंप लगाकर पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्ड को बनाने के लिए सुविधा सेंटर,सीएससी सेंटर या सिविल हॉस्पिटल में यह कार्ड बन सकता है इसके लिए जिसके पास नीला राशन कार्ड या लेबर कार्ड उपलब्ध है, वह अपने पूरे परिवार का यह कार्ड बना सकता है। इस दौरान एडीसी सुरिन्द्र पाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब लोगो के लिए सरबत बीमा योजना की शुरुआत की गई है ताकि गरीब लोगों को बेहतर सेहत सहूलतें मिल सके लेकिन देखने में आया है कि बहुत कम लोग इस योजना का फायदा ले रहे है इस लिए आज पठानकोट के पार्षदों ओर सरपंचों के साथ बैठक की गई है ताकि यह लोग अपने इलाके में इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करे और जो लोग इस योजना के अधीन आते है उनको कार्ड जारी किया जा सके।
इस अवसर पर कॉंग्रेस के पार्षद पन्ना लाल भाटिया, गौरव वडेरा, जतिन वालिया, धर्मपाल चौहान, राकेश बबली, रोशन लाल सोनी, विक्रम सिंह विकु, राजीव महाजन बंटी, बलजीत सिंह, कपिल मलहोत्रा, जुगल किशोर, गणेश महाजन, श्रीमती रजनी मन्हास, बलविंद्र कुमार ज्योति के अलावा वार्डों के पार्षद एवं गांवों के सरपंच उपस्थित थे।