गांव हरियाल में स्मार्ट राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के सरपंच प्रदीप मन्हास ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर राज्य सरकार की योजना के तहत 204 लोगों के स्मार्ट राशन कार्ड बनाएं गए।
इस मौके पर सरपंच प्रदीप मन्हास ने बताया कि सरकार की इस योजना से लाभपात्री पंजाब के किसी भी कोने पर स्थित डिपो से स्मार्ट कार्ड के द्वारा राशन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत हरियाल लोगों को पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को स्मार्ट कार्ड दिलवाने में अहम भूमिका निभा रही है। जिनके लेबर कार्ड नहीं बने हैं, उनके कार्ड बनाए जा रहे हैं।
इसके अलावा राशन कार्ड और सुविधा केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं में 8 प्रकार का लाभ कैंप लगाकर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है ताकि लोगों को अपने काम करवाने के लिए विभिन्न केंद्रों पर भटकना न पड़े। इस मौके पर रंजू बाला, मनोज कुमार, सुषमा देवी, लाल सिंह, जगदीश सिंह आदि उपस्थित थे