एस.बी.आई.एस क्रिकेट अकादमी की ओर से ए.बी कालेज की ग्राऊंड में करवाएं जा रहे दूसरे मोहन सिंह बिल्ला मैमोरियल टैवेंटी-20 क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी का आज फाइनल मैच शाह जी इलैवन एवं दिलवाले इलैवन के बीच खेला गया। जिसमें दिलवाले इलैवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी शाह जी इलैवन 13 ओवरों में मात्र 100 रन बनाकर आल आउट हो गई।
जिससे फाइनल ट्राफी पर दिलवाले इलैवन ने ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। इस फाइनल मैच के समापन कार्यक्रम के दौरान विधायक अमित विज के भाई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष विज मुख्यातिथि के रूप में तथा स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता, उपचेयरमैन नरेश अरोड़ा, सरपरस्त एल.आर सोढी, सरपरस्त चाचा वेद प्रकाश, कैशियर मनिन्द्र सिंह बोबी, रूप लाल पठानियां, राकेश वडैहरा, विवेक एवं अमरजीत साहनी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। आए अतिथियों का क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के सदस्यों की ओर से फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्यातिथि आशीष विज की ओर विजेता टीम दिलवाले इलैवन एवं रनरअप टीम शाह जी इलैवन को ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया।
इसके साथ ही मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरिज को भी स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान मुख्यातिथि आशीष विज ने कहा कि टूर्नामेंट कमेटी द्वारा नौजवानों को नशों से दलदल बाहर निकालने हेतु जो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, वह काफी सराहनीय है, क्योंकि खेल ही एक ऐसा माध्यम है, जो हमारे शरीर को हमेशा हष्ट-पुष्ट रखती है, इसलिए नौजवानों को चाहिए कि वह नशों से हमेशा दूर रहें और शिक्षा के साथ-साथ अपना ध्यान खेलों की तरफ केंद्रित करें ताकि वह उसमें उत्तीर्ण रहकर अपने क्षेत्र व अभिभावकों का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि विधायक अमित विज द्वारा भी क्षेत्र में अन्य खेलों के साथ-साथ क्रिकेट को भी बढ़ावा देने हेतु डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन का जल्द गठन किया जाएगा। जिसे पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पी.सी.ए) के साथ जोड़ा जाएगा ताकि क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल सके।
इस अवसर पर टूर्नामेंट कमेटी की ओर से मुख्यातिथि एवं अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर राकेश धोनी, सुमित रंधावा, शिवम अरोड़ा, मनजीत, मनदीप, अंकुर अग्रवाल, डॉ.सैनी, सागर वर्मा, विश्वास आदि उपस्थित थे।