जिला पुलिस की ओर से असामाजिक तत्वों की धड़पकड़ हेतु चलाई गई मुहिम के तहत सी.आई.ए स्टाफ ने पठानकोट-अमृतसर नैशनल हाइवें के अधीन पड़ते लदपालवां टोल प्लाजा के पास लगाएं नाके के दौरान एक कार नं:पी.बी.02 बी.एस 3131 को रोककर उसकी तलाशी के दौरान सवार युवक से 600 ग्राम अफीम (नशीला पदार्थ)बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी देते हुए स्टाफ इंचार्ज नवदीप सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों की धड़पकड़ हेतु वाहनों की चैकिंग की जा रही थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त नंबरी कार में सवार युवक नशीला पदार्थ लेकर आ रहा है। जिस पर पुलिस पार्टी ने तुरंत हरकत में आते हुए उपरोक्त नंबरी कार को आता हुआ देख उसे रुकने का इशारा किया।
जिसके उपरांत पुलिस पार्टी ने जब कार व चालक की तलाशी ली तो पुलिस को उसमें से 600 ग्राम अफीम बरामद हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान कमल कांत शर्मा पुत्र राम कुमार निवासी गांव कोडिया पट्टी जिला तरनतारन (अमृतसर) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी नंबर 15 एन.डी.पी.एस एक्ट के अधीन मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई आरम्भ कर दी है तथा आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि उससे ओर भी खुलासे हो सके।