पंजाब में कोरोना संक्रमण के स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। सूबे के मोहाली, पटियाला, जालंधर सहित नौ जिलों में हालत चिंताजनक हो गई है। यहां संक्रमण के स्तर में पिछले एक सप्ताह में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। यहां कोरोना की दर भी 1.3 से बढ़कर 2.5% तक पहुंच गई है। एक हफ्ते से रोजाना राज्य में 500 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।
17 फरवरी के बाद से पंजाब में तेजी से संक्रमण फैलने लगा है। नौ जिलों में संक्रमण अन्य जिलों की अपेक्षा ज्यादा तेजी से बढ़ा है। इनमें लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, गुरदासपुर और नवांशहर शामिल हैं। यहां रोज 50 से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग भी बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंतित है। यह देखते हुए एहतियातन माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। जालंधर के बीएसएफ कैंपस में भी एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने जांच 20 हजार से बढ़ाकर 27 हजार कर दी है। इसके अलावा संक्रमण से सबसे प्रभावित जिलों के डीसी को कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है।
11 की मौत, 595 नए मामले मिले
पंजाब में शनिवार को 595 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। जालंधर में सबसे अधिक 70 संक्रमण के मामले आए। वहीं, राज्य में 11 लोगों की मौत भी हुई है। इनमें होशियारपुर में चार, लुधियाना में तीन, पटियाला में दो, मानसा में एक, तरनतारन में एक शामिल है। अब तक पंजाब में 5825 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि इस समय सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4436 है।