जी.एस.टी में संशोधनों के कारण व्यापारी वर्ग को कारोबार करने में पेश आ रही मुश्किलों को लेकर आज 26 फरवरी को आल इंडिया व्यापार मंडल की ओर से पूरे देश में भारत बंद की काल की गई। जिसके तहत आज व्यापार मंडल पठानकोट की ओर से अध्यक्ष नरेश अरोड़ा के नेतृत्व में डाकखाना चौंक में परेशानी बन चुकी जी.एस.टी एवं व्यापारियों की प्रति केन्द्र सरकार की अनदेखी के विरोध में रोष प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान मंडल के साथ जुड़े विभिन्न ट्रेडों के व्यापारियों की ओर से जमकर नारेबाजी की गई तथा जी.एस.टी को आसान बनाने अथवा इसे हटाने की पूरजोर मांग उठाई गई। इस दौरान आल इंडिया संगठन मंत्री एल.आर सोढी, प्रदेश सचिव सुनील महाजन, जिला प्रभारी भारत महाजन, अध्यक्ष नरेश अरोड़ा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने एक देश-एक टैक्स का नारा देकर जी.एस.टी को लागू किया था, परन्तु जी.एस.टी सरल होने की बजाए बुरी तरह उलझनों भरी एवं व्यापारियों के गले की फांस बन कर रह गई है।
उन्होंने कहा कि बार-बार संशोधनों के चलते व्यापारी कामकाज छोड़ इसे समझने के लिए बैठे रहते है, जिससे व्यापारियों का कारोबार काफी प्रभावित हो रहा है जबकि पहले ही कारोबार मंदी की मार झेल रहा है और अब कोरोना काल एवं बढ़ती महंगाई के कारण कारोबार ठप्प होने के कगार पर पहुंचा हुआ है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि जी.एस.टी को सरल बनाया जाए ताकि व्यापारियों को टैक्स भरने में मुश्किलें ना आए अथवा जी.एस.टी को हटाया जाए क्योंकि ऐसी कठिन जी.एस.टी को समझना व्यापारियों के लिए नामुमकिन बन चुका है।
इस दौरान केन्द्र सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए तहसीलदार पठानकोट को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर चेयरमैन चाचा वेद प्रकाश, उपाध्यक्ष इंचार्ज अमित नैयर, महासचिव राजेश पुरी, आग्रेनाइज सचिव दपिन्द्र अरोड़ा, कैशियर संजीव गुप्ता, नरेन्द्र महाजन, रामपाल भंडारी, कुलदीप सिंह, दविन्द्र मिंटू, राजेश शर्मा, अजय गुप्ता, मनु महाजन, नरेन्द्र वालिया, राकेश अग्रवाल, बलजीत महाजन, करण कुंद्रा आदि उपस्थित थे।