सिविल सर्जन पठानकोट डा.हरविन्द्र सिंह के निर्देशोंनुसार सेहत विभाग की टीम शहीद मक्खन सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल डाकखाना चौक में कोरोना से बचाव संबंधी जागरूक करने के लिए पहुंची। स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए हैल्थ इंस्पैक्टर अविनाश शर्मा ने बताया कि पंजाब में कोरोना के केस फिर से बढ़ रहे है,
इसलिए हम सभी को सरकार व सेहत विभाग की हिदायतों का पालन करना बहुत जरूरी है। जैसे कि मास्क पहनना, समाजिक दूरी बनाकर रखना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, एक दूसरे को मिलते समय हाथ न मिलाए, भीड़भाड़ वाले इलाकों पर जाने से गुरेज करे और समय-समय पर कोरोना टैस्ट करवाते रहें। उन्होंने कहा कि अगर आपको खांसी, बुखार यां फिर सांस लेने में कोई तकलीफ हो तो तुरंत कोरोना का टैस्ट जरूर करवाएं।
प्रिंसिपल मीनम शिखा ने भी बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए टिप्स देते कहा कि हमेशा मास्क पहने व दो गज की दूरी बनाकर रखें। इस अवसर पर हैल्थ इंस्पैक्टर राज अमृत सिंह, हैल्थ इंस्पैक्टर अनोख लाल, कुलविन्द्र ढिल्लों, स्कूल स्टाफ में कृष्ण कुमार, मैडम रचना, मिस रोशना, पवन ज्योति, रूपिन्द्र कौर, बृज आदि उपस्थित थे।