सरलीकरण के नाम पर जीएसटी काउंसिल ने उलझा दिया व्यापारियों को :- संजीव महाजन गुरप्रीत घई
ऑल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा दी गई गाइडलाइंस तथा पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के दिशा निर्देशन में व्यापार मंडल की सभी इकाइयों द्वारा आज अपने अपने स्तर पर जीएसटी नियमों के विरोध में प्रोटेस्ट करने के निर्देश जारी किए गए थे, इसी संदर्भ में आज व्यापार मंडल मामून द्वारा हंगामी बैठक का आयोजन चेयरमैन सरदार दलबीर सिंह तथा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सरदार गुरप्रीत घई की अध्यक्षता में किया गया
जिसमें व्यापार मंडल मामून अध्यक्ष संजीव महाजन मुख्य तौर पर तथा टीसीपी मार्केट अध्यक्ष घनश्याम शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित हुए!
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गुरप्रीत घई तथा अध्यक्ष संजीव महाजन ने बताया कि लगभग 4 साल पहले g.s.t. को यह कहकर लगाया गया कि इससे टैक्स प्रणाली बिल्कुल सरल हो जाएगी लेकिन जीएसटी मूल घोषित उद्देश्य के एकदम विरुद्ध चला गया है जिसके पालन ने व्यापारियों को परेशान कर रखा है
उन्होंने आरोप लगाया कि कर प्रणाली को सरल और तर्कसंगत बनाने की बजाए जीएसटी काउंसिल व्यापारियों पर कर पालना का ज्यादा से ज्यादा बोझ डालकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है और हर बार वह नियम सरल बनाने की बजाय व्यापारियों को उलझाने की दिशा में काम कर रही है! सभी ट्रेडर्स का कहना है कि जीएसटी नियम सरल होने चाहिए ताकि व्यापार चलाया जा सके और एक साधारण व्यापारी भी आसानी से जीएसटी के प्रावधानों का पालन कर सकें।
इस अवसर पर हरि सिंह, जोगिंदर महाजन, जनरल सेक्टरी केशव अग्रवाल, सोहनलाल, अश्विनी शर्मा, अमन, मनजीत बल्ली, लक्की, श्याम जोड़ा, अश्विनी कुमार, राकेश कुमार ,राजेश महाजन ,लखविंदर सिंह, मनजीत गिल, सन्नी खजूरिया, सुरिंदर महाजन, बब्बल शर्मा, राकेश शर्मा, मनीष पाल, मनोज वर्मा, रिपिन महाजन, शिवदेश सिंह आदि उपस्थित थे।