गुजरात में चुनावों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. छह नगर निगमों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर में बीजेपी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. कांग्रेस के लिए यह यह चुनाव किसी बड़े झटके से कम नहीं है. निकाय चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप ने भी सफलता हासिल की है.
राजकोट की कुल 72 सीटों में से 64 सीटों पर बीजेपी ने और 4 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में कुल 76 सीटों में से बीजेपी ने 53 सीटें जीती है.
वहीं कांग्रेस 7 सीटों पर जीती है. सूरत कुल 120 सीटों में से 51 सीटों पर बीजेपी तो 13 सीटों पर AAP को जीत मिली है. भावनगर की 52 सीटों में से 40 सीटों पर बीजेपी को और 8 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है
.जामनगर में 64 में से 51 सीटो पर बीजेपी को और 10 सीटो पर कांग्रेस को तो 3 सीटों पर बीएसपी को जीत मिली है. अहमदाबाद के 192 सीटों में से बीजेपी ने 112 पर जीत की है.