पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतों में हुई वृद्धि के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी की ओर से बाल्मीकि चौक में केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ धरना दिया गया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि की जिम्मेदार जहां केंद्र सरकार है और वहीं पंजाब सरकार ने भी इनकी कीमतों को टैक्स लगाकर इसे और बढ़ाया है।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता लालचंद कटारूचक्क, जिला अध्यक्ष सुनील चंद एवं सौरव बहल ने कहा कि आज देश में बढ़ती महंगाई के कारण आम लोगों का जीना दुर्भर हो गया है और उनके लिए दो वक्त की रोटी खाना मुश्किल हो गया है लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को लोगों की मुसीबतों से कोई लेना देना नहीं और साथ ही पंजाब की कांग्रेस सरकार भी पंजाब में इस महंगाई को रोकने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठा रही है।
जिसके चलते पंजाब के लोगों को भी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ रसोई गैस की कीमतों में भी भारी वृद्धि हुई है और पेट्रोल डीजल की कीमतों के बढ़ने से ट्रांसपोर्ट भी महंगी होगी। जिससे खाद्य से लेकर जरूरत की हर वस्तु की कीमतों में भी वृद्धि होगी ,अगर इसे जल्द ना रोका गया तो देश में आने वाले हालात और भी गंभीर हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के केन्द्र और पंजाब सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध करती हैं और अगर इस महंगाई को जल्द ना रोका गया तो आम आदमी पार्टी के खिलाफ कड़ा संघर्ष करेगी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।