पंजाब के अमृतसर में कांग्रेस विधायक सुनील दत्ती और उनके परिवार के 10 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. सुनील दत्ती अमृतसर नॉर्थ से विधायक हैं. इतने लोगों को कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रशासन ने उनके घर को माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बना दिया है.
स्वास्थ विभाग के मुताबिक विधायक सुनील दत्ती के घर पर एक शादी थी, जिसमें किसी शख्स के संपर्क में आने के बाद ये तमाम लोग कोरोना संक्रमित हो गए. अमृतसर के सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह के मुताबिक विधायक सुनील दत्ती के घर में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनके अलावा नौ और संबंधी भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
विधायक के परिवार के कोरोना संक्रमित लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है. इसके अलावा प्रशासन ने कांग्रेस एमएलए से शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों और उनसे मुलाकात करने वाले लोगों की लिस्ट मांगी है. रविवार को सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
15 और 16 फरवरी को सुनील दत्ती परिवार दिल्ली में था। सुनील दत्ती की बेटी का विवाह अमृतसर के पार्षद अनुज सिक्का के भतीजे से तय हुआ था। शादी समारोह की रस्में पूरी होने के बाद दत्ती व सिक्का परिवार अमृतसर लौट आया। इसी बीच शुक्रवार को दत्ती के पारिवारिक सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद दत्ती और सिक्का परिवार के कुल 35 सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। इसमे ंकेवल दत्ती परिवार के 20 सदस्य पॉजिटिव आए।
सिक्का परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आई है। विधायक दत्ती ने लोगों से अपील की कि पिछले दस दिनों में उनके संपर्क में जो भी आया वह सावधानी बरते। सिविल सर्जन डॉ. चरणजीत सिंह ने बताया कि दत्ती परिवार बिल्कुल ठीक है। दत्ती सहित सभी होम आइसोलेट हैं। उन्हें फतेह किट्स उपलब्ध करवाई जा रही हैं। दत्ती जिन लोगों के संपर्क में आए थे उनको ढूंढकर उनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं।