पठानकोट नगर निगम चुनाव में मतदान हो चुका है। पठानकोट नगर निगम चुनाव में 74.48 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया। जोकि, 2016 के चुनाव से .11 फीसदी कम है। वहीं, सुजानपुर नगर कौंसिल के 15 वार्डों में पोलिंग 77.97 फीसदी रिकार्ड की गई। पठानकोट नगर निगम के 216 और सुजानपुर नगर कौंसिल के 50 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है जो 17 फरवरी को सामने आएगी।
पठानकोट नगर निगम और सुजानपुर नगर कौंसिल की मतगणना एसडी कॉलेज पठानकोट में होगी। सुबह सबसे पहले सुजानपुर नगर कौंसिल की ईवीएम मशीनें खोली जाएंगी। उसके बाद पठानकोट नगर निगम की बारी आएगी। एडीसी (विकास) सर्बजीत सिंह वालिया ने बताया कि सुबह 9 बजे मतगणना शुरू होगी।
पहले दौर में सुजानपुर नगर कौंसिल के कुल 15 वार्डों के 23 बूथों की ईवीएम से मतगणना की शुरूआत होगी। उसके बाद पठानकोट नगर निगम के 129 बूथों की ईवीएम मशीनें खोली जाएंगी। एडीसी वालिया ने बताया कि सुजानपुर के बाद पठानकोट के वार्ड 1 से 20, फिर 21 से 40 और अंत में 41 से 50 वार्डों के परिणाम सामने आएंगे।