गुजरात के 4 मेट्रो शहरों में कल से 28 फरवरी तक रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस बारे में गुजरात के गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे कल वडोदरा में एक जनसभा में अचानक बेहोश होकर गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जांच में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संभवत: इसी के मद्देनजर गुजरात सरकार ने राज्य के 4 मेट्रो शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए गुजरात के चार शहरों में एक बार फिर 16 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इन शहरों में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट शामिल हैं। हालांकि नाइट कर्फ्यू के समय में एक घंटे की कमी की गई है यानि कि यह अब रात के 12 बजे से सुबह 6.00 बजे तक रहेगा।
बता दें कि गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 247 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक नागरिक की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में अब तक कुल मामले बढ़कर 2,65, 244 हो गए हैं। वहीं मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4401 हो गई।
वहीं इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि विजय रूपाणी रविवार को वड़ोदरा के निजामपुरा इलाके में आगामी निकाय चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते समय मंच पर बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रूपाणी (64) को मंच पर प्राथमिक उपचार दिया गया था। बाद में वह खुद ही मंच की सीढ़ियों से उतरते दिखे। इसके बाद मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर में वड़ोदरा से अहमदाबाद ले जाया गया और यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल की ओर से सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि रूपाणी का नमूना रविवार रात को लिया गया था और आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में मुख्यमंत्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बुलेटिन में बताया गया है कि उनमें संक्रमण के मामूली लक्षण हैं।
उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि रूपाणी की तबीयत ठीक है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फोन पर रूपाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।
देश में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में अचानक तेजी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमित मामले, ठीक हुए मामलों से कहीं ज्यादा है। बीते 24 घंटे में 11,649 नए संक्रमित मिले, वहीं डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 9,489 रही और 87 मौतें हुईं। इस तरह देखा जाए तो देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2073 बढ़ गई।
पिछले कुछ दिनों से नए मामलों की संख्या, ठीक हुए मरीजों से कम रही थी, जिसकी वजह से सक्रिय मामले भी लगातार घट रहे थे। लेकिन गत 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या कम रही, जिससे एक दिन में दो हजार से ज्यादा सक्रिय मामले बढ़ गए।