संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ रैली निकाली गई। काठवाला पुल से शुरु हुई यह रैली शहर के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी। इस दौरान उपस्थित किसान व जत्थेबंदियों के सदस्यों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीन काले कानून वापिस लेने की मांग की।
इस दौरान गुरदयाल सैनी एवं अन्य वक्ताओं ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि केन्द्र की भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने तानाशाही रवैये पर अडि़ंग रहकर तीन कृषि कानूनों को वापिस नही ले रही है जबकि वह भलिभांति जानते है कि इस कानूनों से किसानों का भविष्य बर्बाद हो सकता है, परन्तु फिर भी वह धक्के से इसे लागू करवाना चाहते है लेकिन किसान और पूरा देश इसे कभी लागू नही होने देगा।
उन्होंने कहा कि आज किसान जत्थेबंदियों की ओर से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा के खिलाफ भी नारेबाजी की गई है जो किसानों के भविष्य को बर्बाद करने वाले इन काले कानूनों को लागू करने वाली अपनी मोदी सरकार का साथ दे रहे है। उन्होंने कहा कि जब तक इन काले कानूनो को वापिस नही लिया जाएगा, तब तक इसका विरोध होता रहेगा और इसमें किसानों का पूरा देश समर्थन करता रहेगा क्योंकि किसान हमारे अन्नदाता है और उनका भविष्य हम कभी बर्बाद नही होने देंगे। इस दौरान भारी संख्या में किसान व जत्थेबंदियों के सदस्य उपस्थित हुए।