जिला पठानकोट में सीएससी सोसायटी द्वारा आयुष्मान योजना के तहत सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड बनाने के कैंपों का आयोजन किया गया। पठानकोट के 6 ब्लाकों में बमियाल में कोऑर्डिनेटरवीर करण की अध्यक्षता में कैंप लगाया गया। इसके अलावा ब्लॉक नरोट जयमल सिंह में सोहन लाल की अध्यक्षता में कैंप लगाया गया।
सोसायटी प्रधान अनुज शर्मा ने बताया कि पठानकोट जिले में 90000 नए लाभार्थियों को सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसमें पठानकोट शहर में 30000 कार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में 60000 कार्ड नया बनाया जाएगा। भारत की सबसे बड़ी सेहत बीमा योजना में पठानकोट के चार लाख से ज्यादा लोगों को लाभ दिया जाएगा।
इस अवसर पर डिस्टिक मैनेजर राकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार और डिजिटल साक्षरता अभियान के कोऑर्डिनेटर विरेंद्र कुमार, सोसायटी कैबिनेट मेंबर शालीन महाजन, राहुल कुमार, नरेश कुमार, कैसियर रविंद्र कुमार, सतनाम सत्ता, चेयरमैन निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे।