संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से गुरदयाल सिंह सैनी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न जत्थेबंदियों ने फैसला लिया कि भाजपा सरकार की देश विरोधी नीतियों के कारण किसान मजदूर एवं छोटे कारोबारियों को तबाह करने के लिए कारपोरेट घरानों को सारा कारोबार देने के लिए तीन काले कानून जबरदस्ती लागू करके जो अनाधिकारिक ताकतों का प्रयोग किया जा रहा है।
इसके विरोध में 11 फरवरी दिन वीरवार दोपहर 2 बजे सुजानपुर के पुल नंबर 5 से पैदल यात्रा सुजानपुर के बाजारों में निकाली जाएगी। जिसमें भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की जाएगी। इसके साथ ही 12 फरवरी दिन शुक्रवार सुबह 10 बजे टैंक चौक पठानकोट में एकत्रित होकर गाड़ियों, मोटरसाइकिल पर रैली शुरू करके अबरोल नगर, इंदिरा कॉलोनी, आनंदपुर रड्डा, सिविल हस्पताल, शाहपुर चौंक, मिशन रोड, डलहौजी रोड एवं एक्साइज कार्यालय सैली रोड, पीर बाबा चौक एवं ढांगू रोड से होते हुए ढाकी रोड के नजदीक जाकर संपन्न होगी।
उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसानों के विरुद्ध बनाए गए तीन काले कानून वापस नहीं लेती, तब तक किसान अपना संघर्ष जारी रखेंगे। इस दौरान नेता जसवंत सिंह, प्रेम सिंह, केवल सिंह, गुरदास सिंह, केवल कालिया, इकबाल सिंह, सत्यदेव सैनी, अश्विनी कुमार, बलकार सिंह, सिमरनजीत, हरदेव सिंह, जागीर सिंह आदि उपस्थित