हिन्दू कोआपरेटिव बैंक के खाता धारकों की संघर्ष कमेटी द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह धरना प्रदर्शन का आठवें महीने के 20वें दिन खाताधारकों की ओर से संघर्ष कमेटी के प्रधान रजत बाली की अध्यक्षता में विधायक अमित विज की कोठी के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।
जहां खाताधारकों ने विधायक अमित विज की कोठी के बाहर भारी संख्या में इकट्ठे होकर बैंक प्रशासन और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और रोष प्रकट किया। आज धरने में खाताधारक महिलाओं के अलावा वृद्ध खाताधारक जो कि चलने फ़िरने से भी लाचार है, लाठी के सहारे अमित विज की कोठी के बाहर इकट्ठे हुए और उन्हे उनके पैसे वापस दिलवाने की मांग की।
हालांकि नगर निगम के चुनाव के चलते विधायक अमित विज और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशवनी शर्मा घर पर न मिल सके। खाताधारकों ने पंजाब सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। महिला खाताधारकों कमलेश कटारिया, वीना देवी और निर्मल कैला ने कहा कि हमे अपने इलाज के लिए भी अपने ही जमा पैसा नही मिल रहे है। इस अवसर पर संघर्ष कमेटी के प्रधान रजत बाली ने कहा कि संघर्ष कमेटी ने यह फैसला किया है कि वह चुनाव दौरान 14 फरवरी से पहले विधायक अमित विज से मिलेंगे और पूछेंगे कि आप ने तो बैंक को चालू करवाने में तो कुछ किया नही है, सिर्फ़ आश्वासन ही दिया है।
अब विधायक ही बताएं कि वोट दे कि ना दे और अगर दे तो किसको दे ? उन्होने कहा कि संघर्ष कमेटी चुनाव से पहले भाजपा जिला प्रधान से भी मिलेंगे और प्रदेशअध्य्क्ष से भी मिल कर इस बात का जवाब लेंगे। आज धरना में संघर्ष कमेटी के प्रधान रजत बाली के अलावा उपाध्यक्ष बी. आर गर्ग्, महासचिव राजेश कुमार राजू , संयुक्त सचिव रन्जीव राणा, नरेश रैना, धर्म पाल पुरी, जगदीश लाल शर्मा, सुशील नंदा, प्राण नाथ गुप्ता, बलबीर इन्द्र्, नवीन गुप्ता, नीलकमल बाली, कमलेश कटारिया, वीना देवी, निर्मल कैला, राकेश कैला, आर. के.शर्मा, अशोक कुमार्, कुलदीप सिंह कटोच्, अशोक शर्मा के अलावा अन्य खाताधारक मौजूद थे।