दुनिया के दूसरे सबसे ऊंचे पर्वत शिखर के 2 पर गए तीन पर्वतारोहियों की तलाश का काम पाकिस्तानी सेना ने रोक दिया है। लापता हुए तीन पर्वतारोहियों में पाकिस्तान के प्रख्यात पर्वतारोही मुहम्मद अली सादपारा भी शामिल हैं। सादपारा और दो अन्य पर्वतारोही- जॉन नूरी व जुआन पाब्लो 8,611 मीटर ऊंचे के 2 शिखर पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान वे शुक्रवार रात को लापता हो गए। अगले दिन सेना के दो हेलीकॉप्टर पर्वतारोहियों की तलाश में भेजे गए लेकिन दो दिन की मशक्कत के बाद ये हेलीकॉप्टर लापता लोगों की तलाश नहीं कर पाए।
दोनों हेलीकॉप्टरों ने अधिकतम 7,800 मीटर की ऊंचाई तक जाकर पर्वतारोहियों की तलाश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। पाकिस्तान के एल्पाइन क्लब के अधिकारी करार हैदरी ने कहा है कि सादपारा, नूरी और पाब्लो की सलामती के लिए दुआ मांगी जा रही है। इस बीच सादकारा का बेटा साजिद के 2 के रास्ते से लौटकर स्कार्दू पहुंच गया है। साजिद की ऑक्सीजन किट में खराबी आ गई थी, इसके कारण उसे बीच से ही वापस लौटना पड़ा।