कई बार ऐसा हुआ होगा जब ए़टीएम से कैश निकालने की कोशिश की हो लेकिन कम बेलैंस होने की वजह से ट्रांजेक्शन फेल हो गया हो. अब तक तो आपकी ये गलती माफ कर दी जाती थी लेकिन अगर अब आप SBI के ATM से कैश निकालने पर फिर से गलती कर देते हैं तो ये आपकी जेब पर भारी पड़ेगा.
SBI के नए नियमों के मुताबिक अगर आपने खाते में जमा रकम से ज्यादा कैश SBI के ATM से निकालने की कोशिश की तो आपको 20 रुपये और GST बतौर जुर्माना देना होगा. भले ही आपसे गलती से हुआ हो लेकिन ये गलती आपको भारी पड़ेगी. अगर Low Balance के अलावा किसी और वजह से ट्रांजेक्शन फेल हुआ तो SBI चार्ज नहीं वसूलेगा